Signal App ने Launch किया Cryptocurrency Features. यूजर Cryptocurrency से Payment कर सकता हैं। 

Biggest Update of Secure Messaging Signal App. MobileCoin Feature in Signal App.

Signal App ने Launch किया Cryptocurrency Features. यूजर Cryptocurrency से Payment कर सकता हैं। 

Signal App ने Launch किया Cryptocurrency Features. यूजर Cryptocurrency से Payment कर सकता हैं। 

Hello दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website https://www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, Signal App के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, Signal App में Cryptocurrency से Payment कैसे कर सकते हैं?  
ये सारी जानकारी जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।             

देखिये दोस्तों, फ़िलहाल Messaging के साथ Payment System Whatsapp में था। इसी को देखते हुए, Signal App ने Payment System को Launch कर दिया। अब Signal App में यूजर Messaging के साथ Payment भी कर सकता हैं। हालाँकि, Whatsapp में Payment Feature UPI Based हैं, लेकिन Signal App में MobileCoin Feature हैं। Signal App के support page में बताया गया है, MobileCoin एक Cryptocurrency है, जिसे Digital Cash के तरह इस्तेमाल कर सकते है। 

अब बात करते है, Signal App के Payment Features कौन-से App Version में Support करने वाला हैं? 
देखिये दोस्तों, आप सब के जानकारी के लिए बता दू, Signal App में Payment Features Android के App Version 5.27.8 या इसके ऊपर के Version में ही इस्तेमाल कर सकते हैं।       
 
देखिये दोस्तों, iOS Device के लिए Signal App का Payment Feature App Version 5.26.3 या इसके ऊपर के Version में ही इस्तेमाल कर सकते हैं। Signal App के तरफ से बताया गया हैं, यूजर के किसी प्रकार के Transaction या कोई दूसरी जानकारी को Signal App देख नहीं सकता है। इसमें Sender, Receiver के Details के अलावा Amount भी शामिल हैं, जिसे Signal के तरफ कोई देख नहीं सकता है। 

अब बात करते है, Signal App से Payment कैसे कर सकते हैं?
देखिये दोस्तों, यूजर को Signal App से Payment Feature को इस्तेमाल करने के लिए Signal App से Pin Enable करना होगा। Pin Enable करने के लिए, यूजर को Signal App के Setting में जाकर Activate कर सकता हैं।  

देखिये दोस्तों, Signal App से Payment करने के लिए यूजर को Setting में जाकर Payments Option में जाना होगा। इसके बाद यूजर को Send Payment के Option को Select करना होगा। इसके बाद उसे Contact से Number को Select करना होगा। 

देखिये दोस्तों, इसके बाद Selected Contact को Amount Enter कर दे। इसके बाद कोई Note भी लिख सकते हैं और check mark को Select करें। फिर आपको Pay पर Click करना होगा। इसके बाद confirm payment पर Click कर दें। इस तरह से Signal App से Payment कर सकते हैं।  

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758