Smartphone Tips and Tricks. Smartphone के Storage कैसे बढ़ा सकते हैं? 

Biggest Tips for Smartphone. How to increase the storage of smartphones?

Smartphone Tips and Tricks. Smartphone के Storage कैसे बढ़ा सकते हैं? 

Smartphone Tips and Tricks. Smartphone के Storage कैसे बढ़ा सकते हैं? 

Hello दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website https://www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, Smartphone के Tips और Trick के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, Smartphone के Storage कैसे बढ़ा सकते हैं? 
ये सारी जानकारी को जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।

देखिये दोस्तों, आज के समय में लगभग हर किसी के पास Smartphone में Storage का Problem होता ही हैं। आज के समय में ज्यादातर लोगों का शिकायत रहता हैं, मेरे फोन का Memory Full हो गया हैं। जब हमारे Smartphone के Memory Full हो जाता हैं, तो हम एक New Memory Card इस्तेमाल करते हैं। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, अपने Smartphone के Storage को कैसे बढ़ा सकते हैं। 

अब बात करते हैं, Memory Card के Storage को कैसे बढ़ा सकते हैं?  
देखिये दोस्तों, आप अपने Memory Card के Storage Capacity को बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने Smartphone में ES Explorer App को Download करें। इस ES Explorer App को Download करने के बाद ‘File Manager’ खोलें, ‘Storage Device’ के Option पर जाये और ‘Memory Card’ को Select करें। ऐसा करने के बाद Screen पर आपको कई सारे Folders दिखाई देगा, जिसमें से आपको ‘Android Data Folder’ पर Click करना होगा। इस Folder में एक New Folder बनाये और उसका नाम ‘Expand’ रखें। 

देखिये दोस्तों, इसके बाद ‘ES Not Edit Or’ नाम के Folder पर Click करें और जैसे ही ये Folder खुलेगा, आपको Screen पर एक खाली Page दिखाई देगा। इस खाली Page को Edit करें और इस पर ‘Make it Large’ लिखें। जिस Page पर आपने ‘Make it Large’ लिखा है, उसी जगह पर ‘Make it Large 131072MB’ लिखें और फिर Save करे। इसके बाद आप अपने Smartphone को Restart करें और फिर Memory Storage पर वापस जाये। आप देखेंगे आपका Storage 124.97GB हो गया होगा। 

अब बात करते हैं, इसके लिए आपके Phone का Eligibility कैसा होना चाहिए?  
देखिये दोस्तों, इस Tricks को अपनाने से पहले इस बात को ध्यान रखे। आपके Smartphone का Battery 100% या फिर कम से कम 50% से ज्यादा हो। आपका 4GB या 8GB के Memory Card खाली होना चाहिए और आपके Smartphone पर Android 5.0 Version या फिर उससे ज्यादा का Version होना चाहिए। 

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758