Some Latest Tech News about Battlegrounds Mobile India, Google Chrome और Facebook?
New update of Battlegrounds Mobile India. Notification of google chrome. features of facebook.
Some Latest Tech News about Battlegrounds Mobile India, Google Chrome और Facebook?
हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। आज मैं आपसे बात करने वाले है, Technical News के बारे में। आज इस पोस्ट मैं आपसे तीन बढ़ा Latest Tech News के बारे में बात करने वाला हूँ, सबसे पहले बात करने वाले हैं, Battlegrounds Mobile India के बारे में, यानि अब Battlegrounds Mobile India सबके लिए हुआ रिलीज़। दूसरा News, Google Chrome पर आने वाले नोटिफिकेशन कैसे दूर कर सकते हैं। तीसरा News, Facebook के नए फीचर्स का use करने के बाद facebook हुआ और ज्यादा आसान।
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।
सबसे पहले बात करते हैं, अब Battlegrounds Mobile India सबके लिए हुआ रिलीज़ और इस Application को Download करने पर यूजर को मिल रहा हैं Reward.
देखिये दोस्तों, अब भारत में Battlegrounds Mobile India को official 2 जुलाई को लॉन्च किया गया हैं। जब अपने देश में सितम्बर 2020 में PUBG Mobile पर बैन लगा, उसके बाद ही Battlegrounds Mobile India को PUBG Mobile के भारतीय वर्ज़न के रूप में लॉन्च किया गया। अभी तक Battlegrounds Mobile India गेम को अर्ली एक्सेस में यूजर को उपलब्ध कराया गया था। लेकिन अब इसका official version को सभी यूजर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है और इसे कोई भी Google Play Store से डाउनलोड कर सकता हैं। अभी तक Battlegrounds Mobile India Game को 10 मिलियन (1 करोड़) प्लेयर्स ने गेम को डाउनलोड कर लिया है, इसको देखकर Developer Krafton ने इन-गेम रिवॉर्ड के साथ प्लेयर्स को धन्यवाद दिया हैं।
Battlegrounds Mobile India के developer Krafton के official announcement के बाद ही Battlegrounds Mobile India को आधिकारिक तौर पर देश में लॉन्च कर दिया गया है। अब कोई इस गेम को Google Play Store से डाउनलोड कर सकता हैं, क्युकी अब ये सबके लिए उपलब्ध है। लेकिन अभी भी Battlegrounds Mobile India Game को iOS यूजर के लिए रिलीज़ नहीं किया गया हैं। क्युकी अभी कोई official update नहीं मिला हैं। जिन लोगों ने गेम के लिए प्री-रजिस्टर नहीं किया है, वे इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता हैं और प्री-रजिस्टर्ड प्लेयर्स को केवल स्टोर से गेम को अपडेट करना होगा।
इस गेम के Developer Krafton ने कॉन्स्टेबल सेट नाम के एक इन-गेम आउटफिट के साथ प्लेयर्स को धन्यवाद भी दिया, क्योंकि गेम को अब तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह आउटफिट आपको गेम के अंदर मिलेगा।
देखिये दोस्तों, Battlegrounds Mobile India का official announcement मई के पहले हफ्ते में की गई थी और लगभग दो हफ्ते बाद Android यूज़र्स के लिए गेम प्री-रजिस्ट्रेशन पर चला गया था। इसके बाद इसे 17 जून को ओपन बीटा में लॉन्च किया गया, जो कि जल्द ही अर्ली एक्सेस में बदल गया। यह तब से खेलने के लिए उपलब्ध है, लेकिन अभी तक iOS वर्ज़न जारी नहीं किया गया है और न ही इसके रिलीज़ की तारीख बताई गई है। Battlegrounds Mobile India के तरफ से कोई official announcement आती हैं iOS वर्ज़न के लिए तो आपको मेरे वेबसाइट पर सबसे पहले देखने को मिलेगा।
अब बात करते हैं, Google Chrome पर आने वाले नोटिफिकेशन से हैं परेशान? मैं आपको बताता हूँ, इससे कैसे छुटकारा पा सकते हैं?
देखिये दोस्तों, आज कल हम लोगो को कुछ भी सर्च करना हो तो अक्सर Google Chrome का use करते है। जब भी कुछ search करते हैं और उस समय कोई नोटिफिकेशन आ जाये तो गुस्सा और Irretation
होता हैं। Notification को देखकर कभी लगता हैं Chrome browser को ही delete कर दे। नोटिफिकेशन को देखकर बहुत बार गुस्सा और Irretation का सामना करना पड़ता है। देखिये दोस्तों, आप इन नोटिफिकेशन से आराम से छुटकारा पा सकते हैं। इससे बचने के लिए, मैं आपको बहुत ही आसान तरीका बता रहा हूँ।
Notification को बंद करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Laptop और Computer में Google Chrome को Open करे और मेरे बताये गए Steps को Follow कीजिये।
- आपको Google Chrome में Top Right कॉर्नर में सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा।
- इसके बाद प्राइवेसी और सिक्योरिटी में जाएं। फिर साइट सेटिंग्स पर जाएं।
- अब नोटिफिकेशन पर क्लिक कर दें।
- अब चुनें कि किस वेबसाइट को Allow करना है और किस को Block. आप उनके आगे Add पर क्लिक कर नाम Add कर सकते हैं।
- Don't allow sites to send notifications पर क्लिक करने से किसी भी वेबसाइट से आपके पास नोटिफिकेशन नहीं आएंगी।
- Use Quieter Messaging फीचर के जरिए भी नोटिफिकेशन को ब्लॉक किया जा सकता है।
अब बात करते हैं, Facebook के इस नए फीचर्स से Facebook use करना हुआ आसान।
देखिये दोस्तों, आज कल Facebook का इस्तेमाल लगभग सब कोई करता हैं। यही कारन हैं की Facebbok भी अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नियमित अंतराल पर बदलाव करता रहता है और नए फीचर जोड़ता रहता है। संभव है कि कई फीचर्स को आप जानते हो और उनका रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल करते भी हो लेकिन कई फीचर्स ऐसे होते हैं जिनके बारे में शायद सबको पता न होता हैं। वहीं कुछ फीचर्स को जानने के बाद भी आप प्रयोग न करते हो। आज हम आपको ऐसे ही कुछ फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए काफी उपयोगी हो सकते है।
अन्य प्लेटफॉर्म के लिंक जोड़ें
अगर आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल को अन्य सोशल नेटवर्क प्रोफाइल लिंक से जोड़ना चाहते है तो आपको ये सुविधा फेसबुक पर मिलती है. यह आपको प्रोफाइल में सोशल लिंक और एक आइकन जोड़ने का ऑप्शन देता है, ताकि उस सोशल नेटवर्क को पहचानना और कनेक्ट करना आसान हो जाए.
थर्ड-पार्टी सर्विस की एक्सेस Facebbok से कैसे हटा सकते हैं।
देखिये दोस्तों, ऐसा बहुत बार हम लोग कर देते हैं, कई थर्ड पार्टी एप्स को फेसबुक के माध्यम से लॉग-इन करते हैं। इससे कई बार फेसबुक हैक होने का खतरा भी होता है। फेसबुक आपको इस बात का अवसर देता है कि इनकी एक्सेस को आप हटा सकें।
मैं आपको बताता हूँ, कैसे हटा सकते हैं।
- फेसबुक की सेटिंग में जाएं।
- एप्लिकेशन और वेबसाइट के सेक्शन पर स्क्रॉल करें।
- यहां पर आपको पूरी सूची दिखाई देगी।
- एक्सेस हटाने के लिए आप चेकबॉक्स पर क्लिक करें। रिमूव का ऑप्शन आएगा। वहां जाकर आप रिमूव कर सकते हैं।
दूसरा, Auto play वीडियो बंद करें।
देखिये दोस्तों, लोगों को अकसर फेसबुक में ऑटो-प्ले वीडियो होने की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। पर फेसबुक में ही विकल्प होता है आप ऑटो-प्ले वीडियो बंद कर सकें। बहुत से लोगो को पता ही नहीं हैं, कैसे Auto play वीडियो को बंद कर सकते हैं।
मैं आपको बताता हूँ, कैसे बंद कर सकते हैं।
- फेसबुक में सेटिंग पर जाएं।
- नीचे सेक्शन में जाने पर वीडियो सेक्शन का विकल्प होगा।
- फेसबुक फीड पर ऑटो-प्ले वीडियो को बंद करने के ऑप्शन तक पहुंच प्राप्त करने के लिए इन सेटिंग्स को खोलें।
- सेटिंग बदलने के बाद, आपके सभी वीडियो केवल एक थंबनेल दिखाएंगे और आपके द्वारा परमिशन देने के बाद नहीं चलेंगे।
अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले।
अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है, क्या कुछ पूछना हो तो इसके बारे मै तो वि आप मुझे कॉल कर सकते हो ।
अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो ।
Thank you so much
My Contact No 7821027758