WhatsApp में बहुत जल्द आने वाला Interesting Feature? जानिए इस Upcoming Feature से WhatsApp में क्या बदलाव आने वाला है?

Interesting features of WhatsApp. Upcoming features in WhatsApp.

WhatsApp में बहुत जल्द आने वाला Interesting Feature? जानिए इस Upcoming Feature से WhatsApp में क्या बदलाव आने वाला है?

WhatsApp में बहुत जल्द आने वाला Interesting Feature? जानिए इस Upcoming Feature से WhatsApp में क्या बदलाव आने वाला है? 

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाले है, WhatsApp के Upcoming Feature के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, WhatsApp के Upcoming Feature से यूजर को क्या फायदा होने वाला है? 
ये सारी जानकारी को जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।

सबसे पहले बात करते है, Whatsapp में कौन-सा Feature आने वाला है?  
देखिये दोस्तों, Messaging App, WhatsApp अपने Platform पर नया Button जोड़ने की तैयारी कर रहा है। Whatsapp के Chatting में नया Button जोड़ने का तैयारी चल रहा है। Whatsapp के इस नये Button से यूजर्स Voice Message के Playback Speed को Change कर सकते है। Company का कहना है, Whatsapp के इस Feature के आने से Audio Message भेजने का अंदाज बदल जाएगा।

देखिये दोस्तों, अभी आप Whatsapp में किसी को Voice Note को भेजते हैं तो आप उसके Playback Speed को बदल नहीं सकते हैं। लेकिन जब Whatsapp Platform में नया बटन जुड़ जायेगा, उसके बाद Whatsapp के Voice Message के Playback Speed को बदला जा सकता है। इस फीचर को iOS whatsapp beta version पर देखा गया है। फिलहाल, इस Feature का Testing किया जा रहा है। उम्मीद किया जा रहा है, बहुत ही जल्द इस फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

अब बात करते है, इसके अलावा कई अन्य Apps पर काम चल रहा है। 
देखिये दोस्तों, Whatsapp में Playback Button के अलावा WhatsApp MacOS और Windows यूजर्स के लिए कई Apps पर काम कर रहा है। इन सारे Apps को New Year पर Launch किया जा सकता है। 

अब बात करते है, Whatsapp के कौन-से Feature का Testing चल रहा है? 
देखिये दोस्तों, फ़िलहाल Whatsapp के Missed Group Calls Feature पर Testing चल रहा है। आने वाले समय में जब कोई यूजर Whatsapp के Group Call को Miss करता है तो दोबारा Group Call को Join कर सकता है। Company का कहना है, इसका Testing पूरा होते ही, इसको Launch कर दिया जायेगा। 
 
Whatsapp का View Once Feature के बारे में बात करते है।    
देखिये दोस्तों, आप सब के जानकारी के लिए बता दू, Whatsapp ने इस साल अगस्त में अपने यूजर्स के लिए खास फीचर को Launch किया था, जिसका नाम View Once था। इस फीचर के Activate होने के बाद भेजी गई फोटो और वीडियो एक बार देखने के बाद अपने आप Delete हो जाता है। यूजर्स को फोटो और वीडियो को Delete करने की जरूरत नहीं पड़ता है। लेकिन यह फीचर यूजर्स को Screenshot लेने से नहीं रोक पाता है।

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758