Central Government ने सारे Social Media को याद दिलाई अपना जिम्मेदारी।

Responsibility for all social media or internet. Big announcement for all social media or internet.

Central Government ने सारे Social Media को याद दिलाई अपना जिम्मेदारी।

Central Government ने सारे Social Media को याद दिलाई अपना जिम्मेदारी।         

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website https://www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, सारे Social Media के Responsibility के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, Central Government के तरफ से दिए Notice के बारे में। 
ये सारी जानकारी को जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।  

सबसे पहले बात करते है, Central Government के तरफ Social Media के Responsibility के बारे में। 
देखिये दोस्तों, Central Technology Minister Ashwini Vaishnav ने गुरुवार को Social Media Platform और internet usage के दौरान Responsibility का एहसास कराया। उन्होंने बताया, Social Media Platform और Website को किसी भी Issues को स्पष्ट तरीके से लोगों के सामने रखना चाहिए। इसके आगे बताया, सोशल मीडिया को ध्यान रखना चाहिए कि वो किस तरह के कंटेंट को जनरेट कर रहे हैं। मंत्री के मुताबिक पिछले कुछ दशक में टेक्नोलॉजी और इंटरनेट की दुनिया में बड़ा बदलाव आया है। ऐसे में Social Media Platform को internet governance ढ़ांचे में मौलिक पुनर्विचार की जरूरत है।

देखिये दोस्तों, India Internet Governance Forum 2021 में बोलते हुए मंत्री ने कहा, आजकल लोग मोबाइल पर ज्यादा से ज्यादा कंटेंट को पढ़ते और देखते हैं। ऐसे में अगर आपने फेसबुक और वॉट्सऐप पर कुछ लिख दिया है या फिर वीडियो पोस्ट कर दिया है, तो लोग उसे सच मानने लगते हैं। ऐसे में कंटेंट बनाने समय कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए।  

अब बात करते है, Social Media में कुछ भी लिखते और पढ़ते समय कौन-से बात का ध्यान रखना है? 
देखिये दोस्तों, Minister ने कहा युवाओं को आसानी से लिखे शब्दों पर विश्वास करने के लिए आकर्षित किया जा सकता है। लेकिन इस तरह के कंटेंट की जिम्मेदारी कौन लेगा? इसलिए कंटेंट चाहे सोशल मीडिया पर हो या फिर वेबसाइट पर इसे पूरी तरह से साफ-सुथरा होना चाहिए। उन्होंने E-commerce Business के बारे में बताते हुए कहा है। Businessman के लिए सोशल मिडाया फायदेमंद साबित हो सकता है और हो भी रहा है। आप सब देख सकते है, Social Media के जरिए E-commerce companies पूरी दुनिया में फैल रहा है। लेकिन इसके साथ, आप सब अपना जिम्मेदारी नहीं भूले। 

अब बात करते है, Cyber Security के बारे में बात करते है? 
देखिये दोस्तों, Minister ने आगे बताया, Digital Technology और Internet अपने साथ कितने चुनौतिया लेकर आता है। इसमें Cyber Security एक अहम मुद्दा है। Cyber Security पूरे System को बर्बाद कर सकता है। ऐसे में कैसे Cyber Security का सामना करना चाहिए? इसके लिए एक राष्ट्र के तौर पर हमें जिम्मेदारी से चीजों का निर्वाहन करना चाहिए। साथ ही एक फ्रेमवर्क के तहत आगे बढ़ना होगा, जिससे आने वाले दिनों मे इंटरनेट को लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद बनाया जा सके। तभी लोगों में इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर सुरक्षा का भाव आएगा।

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो। 

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758