Google Play Console में App को कैसे Publish करे?

Google Play Console me app ko kaise publish kare? policy of Google Play Console.

Google Play Console में App को कैसे Publish करे?

Google Play Console में App को कैसे Publish करे? 

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। आज इस पोस्ट में बात करने वाले है, Google Play Console के बारे में। इस पोस्ट में बात करने वाले है, Google Play Console में App को कैसे Publish कर सकते है?Google Play Console में App Publish करने से पहले किन-किन बातो का ध्यान देना चाहिए?    
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।  

सबसे पहले बात करते है, कोई भी App को Google Play Console पर ही क्यों Publish करना चाहिए? 
देखिये दोस्तों, जिस तरह Android Apps बनाने के बाद उसे Upload कैसे करे यह जानना बहुत ज़रुरी है, ठीक उसी तरह से जानना जरुरी है, App को Google Play Console पर ही क्यों Publish करना। 

देखिये दोस्तों, आज लगभग दुनिया का हर व्यक्ति Google Play Store का Use करता है, क्योंकि Play Store पर लगभग सभी Apps मिल जाता है। Play Store से सभी लोग बहुत ही आसानी से कोई भी Application को Download कर लेते है और उस App का Use कर लेते है। अगर आप इस समय किसी से भी पूछोगे आपने App कहाँ से Download किया तो वो आपको Play Store का ही नाम बतायेगा। यही कारन है, लोग Apps बनवाने के बाद, Apps को Publish करने के लिए, सबसे पहले Google Play Console के बारे में ही सोचते है। लोगों को Apps को Publish करने के लिए पसंदीदा Platform Google Play Console ही है।  

देखिये दोस्तों, Google Play Store पर आप किसी भी तरह का App को Publish कर सकते है, इसके लिए आपको Google को पैसा देना होता है। Google Play Console में Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले Google को $25 Pay करना होता है। तब ही आप Google Play Console में Account बना सकते है। अगर आपने कोई New App बनाया है और आप उसे Play store पर Publish करना चाहते है तो आप हमारे website पर बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा। 

अब बात करते है, Google Play Console में Apps को कैसे Publish कर सकते है?     
देखिये दोस्तों, Play Store के बारे में तो सभी लोग जानते है, क्योंकि Play Store ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ पर आपको सभी तरह के Apps मिल जायेंगे और आप Play Store से App को Download करने के अलावा उससे पैसे भी कमा सकते है। उसके लिए आपको एक App Create करना पड़ेगा, किसी भी Android App को Google Play Store पर Upload करना बहुत ही आसान है। लेकिन आपको App को Publish करने से पहले, Google Play Console के Rules और Regulation को जानना बहुत ही जरुरी है। अगर आप Google Play Console के Rules और Regulation के बारे में जानने से पहले App को Publish करते है तो आपका App Publish होने से पहले ही Reject या Suspend हो जायेगा। कभी- कभी तो अपना Google Play Console Account ही Terminate हो जाता है। इसलिए Google Play Console पर App Publish करने से पहले इसका Rules और Regulation जानना बहुत ही जरुरी है। 

देखिये दोस्तों, ऐसे तो Google Play Console का Rules और Regulation बहुत ही ज्यादा है, इस Post में 3 Points के ऊपर बात करने वाले है। 
1. Restricted Content 
2. Impersonation 
3. Monetization And Ads 

सबसे पहले बात करते है, 1. Restricted Content 
देखिये दोस्तों, जब भी Google Play Console पर कोई Application को Publish करने जा रहे हो तो सबसे इसका Restricted Content को अच्छा से पढ़ लो, तब ही आप अपना App को Publish कीजिये। अगर ऐसे आप अपने App को Publish करते है तो आपका App के साथ Play Console Account भी Reject या Suspend हो सकता है। 

देखिये दोस्तों, अब Restricted Content के Policy के बारे में बात करते है, इस policy में देखा जाता है, आपके एप्लीकेशन में किस टाइप के content है। यानि आपके एप्लीकेशन में जो content है, क्या वह बच्चा के लिए है या फिर adults के लिए है। यानि आपका एप्लीकेशन Adults के लिए है तो उसे बच्चे के लिए Allow नहीं कर सकते है। अगर आप अपने एप्लीकेशन को सबके के allow कर देते है और आपके एप्लीकेशन का content सबके के लिए नहीं तो आपका एप्लीकेशन suspend हो सकता है या फिर आपका play console account भी terminate हो सकता है। इसमें आप अपने Application के Content के हिसाब से Rating दे सकते है। 

देखिये दोस्तों, अगर आपका Application Gambling यानि सटेबाजी type का है, तब भी आपका एप्लीकेशन play console से Reject या Suspend हो सकता है। आप अपने एप्लीकेशन में कोई illegal काम नहीं कर सकते है और न ही कोई illegal समान को बेच सकते हो। यानि की अपने एप्लीकेशन में न ही कोई illegal काम कर सकते है और न ही कोई illegal समान को बेच सकते हो, नहीं तो आपके एप्लीकेशन के साथ account भी Reject या Suspend हो सकता है।    
  
अब बात करते है, 2. Impersonation
देखिये दोस्तों, इस policy के तहत आप अपने एप्लीकेशन के नाम को किसी दूसरे एप्लीकेशन के copy नहीं कर सकते है। अगर आप किसी एप्लीकेशन का clone भी बना रहे है तो आप उसके एप्लीकेशन का name को copy नहीं कर सकते है। यानि आप अपने एप्लीकेशन का name किसी दूसरे एप्लीकेशन के same name को नहीं रख सकते है। ये सब Google Play Console के policy के खिलाफ है। यानि की आप अपने एप्लीकेशन का नाम कुछ अलग या कुछ unique रख सकते है।                    

अब बात करते है, 3. Monetization And Ads 
देखिये दोस्तों, इस policy के तहत देखा जाता है, आप आपके एप्लीकेशन से कैसे पैसा कमाना चाहते है। यानि की आप अपने एप्लीकेशन से legal या illegal, कौन से तरीका से पैसा कमाना चाहते है। अगर आप अपने एप्लीकेशन से illegal तरीका से पैसा कमाना चाहते है तो मैं आपको बता दू। आपका एप्लीकेशन publish होने से पहले ही reject हो जायेगा। इसलिए पहले से secure कर ले, आप अपने एप्लीकेशन से कैसे पैसा कमाना चाहते है।  

देखिये दोस्तों, आप अपना एप्लीकेशन को dream11 जैसा नहीं बनवा सकते है। ये बात आपको भी अच्छा से पता है, dream11 जैसे एप्लीकेशन एक तरह से सटेबाजी type का एप्लीकेशन है। ऐसे एप्लीकेशन को Google Play Console पहले ही suspend के साथ account को terminate भी कर सकता है। 

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप  मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758