QR Code को Scan कर के Payment करने वाले हो जाये सावधान? क्युकी SBI ने जारी किया चेतावनी।

QR code scan karne wale ho jaye alert. sbi ne jari kiya alert notice.

QR Code को Scan कर के Payment करने वाले हो जाये सावधान? क्युकी SBI ने जारी किया चेतावनी।

QR Code को Scan कर के Payment करने वाले हो जाये सावधान? क्युकी SBI ने जारी किया चेतावनी। 

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। आज मैं आपसे बात करने वाले है, QR Code को Scan कर के Payment के बारे मे। इस Post में आप जानने वाले है, क्युकी SBI ने जारी किया चेतावनी, QR Code को Scan कर के Payment करने पर चेतावनी। QR Code क्या हैं? Barcode और QR Code में क्या Difference हैं। इससे Related और भी बहुत कुछ जानने वाले हो। 
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।  

सबसे पहले बात करते हैं, RBI ने QR Code को Scan कर के Payment करने पर क्यों चेतावनी जारी किया हैं?
देखिये दोस्तों, आज के समय में Contactless Payment की वजह से QR कोड का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है। जितने तेजी से QR कोड का इस्तेमाल बढ़ रहा हैं, उतने ही तेजी से खतरा भी बढ़ रहा हैं। QR कोड ने आनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया है।हालांकि कुछ लोग इसका इस्तेमाल दूसरों को ठगने के लिए कर रहे हैं। SBI ने यूजर्स को अलर्ट किया है कि पैसे प्राप्त करने के लिए QR कोड का इस्तेमाल कभी नहीं किया जाता है। इसके निचे आपको SBI का Tweets को देख सकते हैं और पढ़ सकते हैं।  

आज कल आप जिधर भी देखो, वहाँ Payment के लिए QR कोड का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। अगर पेट्रोल पंप पर जाएं, दुकान पर जाएं या फिर किराने के दुकान पर जाये, हर जगह Payment के लिए QR कोड का इस्तेमाल हो रहा हैं। इसमें एक तो Contactless Payment  सिस्टम है, दूसरा पेमेंट करने में भी आसानी है। इसलिए लोगों को QR कोड के जरिए पेमेंट करना पसंद आ रहा है। साथ ही, कैश लेकर चलने वाले झंझट से भी बच जाते हैं। लेकिन इन दिनों QR कोड का इस्तेमाल ठगी के लिए भी किए जाने लगा है।

देखिये दोस्तों, SBI ने अपने यूजर्स को अलर्ट किया है, पैसे Received करने के लिए QR कोड का इस्तेमाल कभी नहीं किया जाता है। आपको बता दें, QR कोड एक तरह का static image होता है, इसे हैक नहीं किया जा सकता है, लेकिन ठग इसे धोखे से रिप्लेस कर सकते हैं या फिर आपको प्रलोभन देकर QR code scan करने के लिए encouraged करते हैं। 

अब बात करते हैं, QR code क्या हैं?
देखिये दोस्तों, QR का मतलब होता है, Quick Response। QR कोड देखने में सिंपल लग सकता है, लेकिन यह अपने अंदर बहुत सारा डाटा स्टोर रहता है। जब हम सब QR Code को Scan करते हैं तो हमें Quick  Response मिलता हैं। चाहें QR Code के अंदर कितना भी डाटा क्यों न हो, स्कैन करने के बाद तुरंत उसे एक्सेस किया जा सकता है। इसलिए इसे Quick Response कोड भी कहा जाता है। QR Code एक प्रकार का Barcode होता है, जिसे डिजिटल डिवाइस द्वारा आसानी से पढ़ा जा सकता है। QR कोड का इस्तेमाल प्रोडक्ट के बारे में जानकारी ट्रैक करने के लिए किया जाता है। देखिये दोस्तों, आजकल बहुत सारे स्मार्टफोन में इन-बिल्ट क्यूआर रीडर भी आ रहा हैं, जिसका इस्तेमाल अक्सर Marketing और Advertising Campaigns के लिए किया जाता है। 

अब बात करते हैं, Barcode और QR Code में क्या Difference हैं? 
देखिये दोस्तों, अब मैं आपको एक बहुत ही आसान Barcode और QR Code का difference बताता हूँ। मैं आपको बता दू, एक Standard Barcode को केवल एक ही दिशा में पढ़ा जा सकता है - ऊपर से नीचे। इसका मतलब है, इसमें बहुत कम मात्रा में जानकारी स्टोर रहता हैं।लेकिन QR कोड को दो दिशाओं में पढ़ा जाता है - ऊपर से नीचे और दायें से बायें। इसमें काफी डाटा स्टोर होता है। QR कोड में वेबसाइट URL, फोन नंबर या टेक्स्ट के सहित करीब 4,000 अक्षरों तक को स्टोर किया जा सकता है।

अब बात करते हैं, क्या QR Code इस्तेमाल करना Safe है?
देखिये दोस्तों, QR कोड static image है, जिसे हैक नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसे कोई आसानी से बदल सकता है। क्यूआर कोड के साथ सबसे बड़ा जोखिम यह है, जब तक आप इसे स्कैन नहीं करेंगे, तब तक जान नहीं पाएंगे कि कोड के पीछे क्या है। आज कल लगभग सभी जगह Payment करने के लिए QR Code का इस्तेमाल किया जा रहा है, जहां यूजर बस अपने बैंकिंग एप के साथ क्यूआर कोड को स्कैन करता है। अगर स्कैन करने पर Trusted Source न दिखे, तो फिर पेमेंट करने से बचना चाहिए। 

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप  मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758