WhatsApp के Deleted Message को ऐसे चुटकियो ऐसे मिनटों में पढ़े?

WhatsApp ke deleted messages ko kaise padh sakte hai? New Tricks to read whatsapp deleted messages.

WhatsApp के Deleted Message को ऐसे चुटकियो   ऐसे मिनटों में  पढ़े?

WhatsApp के Deleted Message को ऐसे चुटकियो   ऐसे मिनटों में  पढ़े?

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। आज मैं आपसे बात करने वाले है, WhatsApp के Deleted Message के बारे में, इस Post में  आप जानने वाले हो, WhatsApp के Deleted Message को चुटकियो में कैसे पढ़ सकते है। WhatsApp के Deleted Message और Media File को कैसे देख सकते है। 
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा। 

सबसे पहले बात करते हैं, WhatsApp के Deleted Message के Feature के बारे में। 
देखिये दोस्तों, Social Media Platform और दुनिया की सबसे Popular Messaging Apps में से एक WhatsApp है। WhatsApp समय-समय पर बहुत New Features ला रहा है, जिनसे यूजर को Chatting करना पहले से और भी ज्यादा आसान हो और chatting करने में मजा आये। WhatsApp के Owner के तरफ से लगातार काम किया जा रहा है। ताकि Whatsapp को पहले से बेहतर बनाया जा सके। इसी features में से एक मैसेज डिलीट करने का फीचर है। 

देखिये दोस्तों, WhatsApp पर जब आप किसी भी Groups या Pesonal Member को Message करते हैं तो आपके पास उस मैसेज को Delete करने का Option मिलता है। यूजर अपने मैसेज को Delete for me या फिर Delete for All कर सकता है, जिससे फिर वो मैसेज सामने वाले व्यक्ति को भी नहीं दिखाई देता है। आपको बता दें, दूसरों के लिए मैसेज डिलीट करने का ऑप्शन मैसेज भेजने के कुछ ही समय तक रहता है।  

अब बात करते है, WhatsApp के Deleted Message को कैसे पढ़ सकते है?
देखिये दोस्तों, WhatsApp के Deleted Message को पढ़ने का अभी तक WhatsApp के तरफ से कोई Update नहीं आया है। लेकिन WhatsApp के Deleted Message को किसी third-party apps का इस्तेमाल करके पढ़ सकते है। इसका इसलिए use पड़ जाता है, क्युकी जब कोई Groups या Personal Message कर के Delete कर देता है तो उस Message को पढ़ने का मन सबका बढ़ जाता है। इसलिए आप इस third-party apps को Download करके, बहुत ही आसानी से Deleted Message को पढ़ सकते है। इन App के Help से आप deleted message को भी पढ़ लेंगे और मैसेज डिलीट करने वाले यूजर को इस बात की जानकारी भी नहीं लगेगा।  

अब बात करते है, WhatsApp के Deleted Message को पढ़ने के लिए, कौन सा App का जरुरत पड़ेगा।   
देखिये दोस्तों, अब आप सोच रहे हैं, वो कौन- सा Apps है। जिसे Download करके Deleted Message को पढ़ सकते हैं। मैंआपके जानकारी के लिए बता दू, अभी सिर्फ Android के यूजर ही इस App का इस्तेमाल कर सकते है। क्युकी iOS के यूजर के लिए ऐसा कोई भी Apps नहीं आया है। Android users WAMR और WhatsRemoved+ जैसे third-party apps को डाउनलोड कर सकते हैं और इनसे मैसेज के साथ-साथ Deleted Media को भी Access कर सकते हैं। 

अब बात करते है, ये Third-Party Apps कैसे काम करता है? 
देखिये दोस्तों, ये जिनते भी Third-Party Apps है, आपके Smartphone में WhatsApp के Deleted Message को Delete होने से पहले ही Store कर लेता है। इससे पहले सामने वाला यूजर Message को Delete करे, ये Apps Message की कॉपी फोन में Save कर लेता है। ये एप्स Message के साथ Photos, videos और links भी स्टोर करता है। ये Third-Party Apps पुरे Security के साथ नहीं आता है, इससे आपके Mobile में Virus भी आ सकता है। 

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758