Yk App Banwane Se Pahle Kya Ready Rakhna Chahiye?

Yk App Banwane Me Kitna Kharcha Lagta Hain? How much does it cost to make an application? Mobile Application Kaha Se Banwaye?

Yk App Banwane Se Pahle Kya Ready Rakhna Chahiye?

एक App Development कराने से पहले क्या-क्या Ready रखना चाहिए?

हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं एक application development कराने से पहले हमारे पास क्या क्या ready रहना चाहिए? देखिए बहुत ज़्यादा important है, क्योंकि जब आप एक application develop कराने जा रहे हो किसी भी company के पास तो आपके पास क्या ready रहना चाहिए? वरना वहां जाने केबाद आप एक दम से शांत हो जाओगे कि मैं पूछूं क्या? आज के इस पोस्ट में आपको App Development से Related सारे जानकारी देने वाला हूँ। इसके लिए आप हमारे Website meratemplate.com पे बने रहे आपको पूरा जानकारी मिलेगा। 

देखिये दोस्तों, मेरा एक client ने मुझे phone किया कि sir OTT application बनाने में कितना cost आता है? यह query थी उसकी। मतलब बस उसने मुझे एक normal question पुछा था. मैंने उसको मैंने एक मेरा video recommend किया कि आप YouTube पर search करो कि OTT app बनाने में कितना खर्चा आता है? हमारा video आपको दिखेगा, Complete Information of OTT application video link: https://youtu.be/zZFe8T1qkXE. इस video में मैंने और भी extra पाँच ऐसी चीज़ें बता दी हैं जो आप video देखने के बाद अगर मुझसे contact ना करो किसी भी other company से contact करते हो तो वह पांच सवाल आप पुछ पाओगे, जो app develop करने से पहले जानना बहुत जरुरी हैं। 

देखिये दोस्तों, मैं अपने किसी भी पोस्ट में मैं कभी यह नहीं बोलता कि सिर्फ application develop आप हमसे कराओ, आप किसी भी development company से करा सकते हो पर आप क्योंकि non-technical हो तो वह आपको वहां पर घुमा देंगे चीज़ें। इसलिए मैं recommend करता हूं, मेरे पोस्ट को अच्छे से पढ़ो।अगर आप application development में interest रखते हो तो. 

Application बनवाने से पहले क्या-क्या Ready करना चाहिए?
देखिये दोस्तों, Application बनवाने से पहले आपको अपना requirement ready कर लेना चाहिए कि आपकी actual में क्या requirement है? आपका जो idea है वह market की बहुत अच्छी problem को solve कर रहा होगा.लेकिन अगर आप अपने idea को explain नहीं कर पा रहे हो किसी development company को तो वह आपकी requirement को समझेगा नहीं जैसा आपको application चाहिए वैसा आपको मिलेगा नहीं. तो पहले तो आप एक requirement note down करो pdf बनाओ थोड़ा time spend करो। पहले आप खुद तो plan करो, एक PDF ready करो, PDF ready करने में आपका आधा घंटा या एक घंटा जाता भी है आप invest भी तो कर रहे हो. एक लाख, दो लाख, पांच लाख, दस लाख, जैसे भी आपकी requirement है. क्योंकि requirement जब आप बनाओगे तब आप वह requirement  development company के पास जाकर बोलोगे कि मुझे actual में ऐसा application चाहिए। इसमें home screen पर यह होना चाहिए. Home जब कोई button पर click करें तो उसके सामने यह detail page screen open होना चाहिए. जब यह आप PDF के ज़रिए presentation के ज़रिए अच्छे तरीके से explain कर पाओगे development company को तो possibility ज़्यादा है कि एक तो आपका development cost वहां पर बच जाएगा, दूसरा चीज़ यह है कि आपकी जो actual requirement है। वह development company समझ चुकी है. यानी कि आपको बार बार phone करके वह परेशान नहीं करेगी. आपको सही समय पर आपका application project मिल जाएगा. 

दूसरा सबसे बढ़ा Kaam, App Develop करने से पहले Budget रखो?   
देखो दोस्तों, आपको पहले से prepare रहना है, budget के लिए. आप development company से जब पूछते हो कि भाई कितना budget आएगा? आपने दस company से पुछा दस ही आपको अलग अलग quotation देंगे price सब जगह आपको ऊपर नीचे होगा. तो mentally आपको खुद को prepare करना है पहले कि yes budget ऊपर नीचे हो सकता है मेरी requirement यह है उस हिसाब से मुझे company select करना होगा। अगर मतलब आपको ऐसा लगता है कि आपने दस development company से बात की तो मतलब दस में से चार पांच लोगों ने लगभग दो तीन लाख बताया है तो आप 5 लाख समझ के चलो because क्या होता है, जब आप application develop करा रहे होते हैं तो बिच में कभी ऐसा लगता है कि नहीं यार यह function ऐसा नहीं ऐसा होना चाहिए, क्योंकि एक ही दिन में आप सारी चीज़ें decide नहीं कर सकते हो और जब development process हो रहा होता है उस time पर आपका requirement बढ़ जाता है और डेवलपमेंट कंपनी आपसे charge माँगेगी कि भाई यह function तो आपने बोला नहीं था. तो थोड़ा अपना budget भी extra रखो.

अब बात करते है, आपके Application का Monetization Model क्या है?  
देखिये दोस्तों, आप एक एप्लीकेशन बनाने जा रहे हो, अच्छा खासा investment करने जा रहे हो,तो आपका monetization model क्या है?वह बिल्कुल clear होना चाहिए. आप product बेच रहे हो. यानी आप direct sell कर रहे हो. आपका product आपका direct earning आ रहा है. या आप advertisement के ज़रिए पैसा कमा रहे हो. आप उसके अंदर कुछ अलग monetization model implement करा रहे हो. ये चीज़ें बिल्कुल clear रहनी चाहिए, क्योंकि क्या होता है। Application बनने के बाद हमको यह regret feel नहीं होना चाहिए कि यार यह monetization model अगर मैं implement कराता तो शायद आज मैं इससे ज़्यादा पैसे कमाता. 

जब भी आप application बनवाने जाते हो तो और ये कुछ points को जरूरी ready कर लो। अगर आपको मेरा पोस्ट पसंद आया तो पोस्ट को like ज़रूर करना. अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो ,आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है, क्या कुछ पूछना हो तो इसके बारे मै तो आप मुझे कॉल कर सकते हो। 

Thank you दोस्तों मिलते हैं next post में.
If you want to contact us 8888647482