क्या Mobile Banking से जुड़ा Service Charge होगा मुफ्त?

Mobile banking service charge? Big update in service charges of mobile banking.

क्या Mobile Banking से जुड़ा Service Charge होगा मुफ्त?

क्या Mobile Banking से जुड़ा Service Charge होगा मुफ्त?   

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, Mobile Banking से जुड़ा Service Charge के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, Mobile Banking से जुड़ा Service Charge मुफ्त होगा? USSD Service क्या है? 
ये सारी जानकारी को जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा। 

सबसे पहले बात करते है, Mobile Banking Service के Charge के बारे में बात करते है? 
देखिये दोस्तों, अपने देश में Digital Payment को बढ़ावा देने के मकसद से Telecom Regulatory Authority of India(TRAI) ने एक सुझाव दिया है। TRAI ने अपना सुझाव दिया है, अगर देश में Online Transaction को बढ़ाना चाहते है तो Mobile Banking से जुड़ी SMS Based USSD Service को Free किया जाये। इसके लिए अभी तक प्रति USSD सेशन के हिसाब से 50 पैसे Charge किया जाता है। TRAI के तरफ से Mobile Based Banking और Payment Service के लिए प्रति USSD सेशन के लिए जीरो Charge का Proposal दिया गया है। इससे मोबाइल से bank balance check करने जैसी Services पूरी तरह से Free हो जाये। जिससे अपने देश में Digital Service का पहले से ज्यादा बढ़ावा मिल सके।

अब बात करते है, USSD Service क्या है?  
देखिये दोस्तों, USSD का Full Form Unstructured Supplementary Service Data है। USSD Service के Help से Mobile के Message के जरिए Bank Balance Check करना और Money Transfer करना, बहुत ही आसानी से कर सकते है। इसके लिए आपका Mobile Number Bank से Link होना बहुत जरूरी है। इसके Help से यूजर बिना Internet के *999# Bank Balance समेत कई तरह के Banking Service का आनंद उठा सकते हैं। इस तरह के Service का इस्तेमाल ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में किया जाता है। 

अब बात करते है, इस Proposal का TRAI के तरफ से 8 दिसंबर तक Suggestion माँगा है? 
देखिये दोस्तों, TRAI के मुताबिक Digital Service को बढ़ावा देने के लिए USSD Charge को खत्म किया जाना चाहिए। इसके लिए TRAI ने प्रति USSD सेशन के लिए जीरो चार्ज का Proposal रखा है। अगर USSD Charge Draft का Approval मिलता है तो Digital Payment में Incensement देखने को मिल सकता है। TRAI ने इस Proposal पर 8 दिसंबर तक Suggestion माँगा हैं। आपके जानकारी के लिए बता दें, Reserve Bank Of India लगातार Digital Transactions को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए RBI के तरफ से एक कमेटी का गठन किया गया है, जो इस तरह के मामलों में सुझाव देती है। इस बार RBI Committee का कहना है Digital Payment को बढ़ावा देने के लिए USSD Charge को हटा देना चाहिए। 

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो। 

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758