Business Model of Real Estate Application? Real Estate Application बनवाकर करोड़ो पैसा कैसे कमा सकते हैं?
The business model of real estate application. How to Make a Real Estate Application.
Business Model of Real Estate Application? Real Estate Application बनवाकर करोड़ो पैसा कैसे कमा सकते हैं?
हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। आज मैं, इस पोस्ट में बात करने वाले है, Business Model of Real Estate Application? आज मैं आपको Real Estate Application के टॉप पांच Strategies के बारे में बताने वाला हूँ। जिससे आप Real Estate के Application बनवाके, करोड़ो पैसा कमा सकते हैं।
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।
सबसे पहले बात करते हैं, आपको Real Estate Business का Application क्यों बनवाना चाहिए?
देखिये दोस्तों, आज के समय में बहुत सारे लोग अपने जीविका को आगे बढ़ाने के लिए कुछ ना कुछ करना चाहते हैं और सबसे ज्यादा तो आज के समय में लोग खुद का व्यापार करने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। अगर भारत में आप सबसे ज्यादा कमाई करने वाले Business को करना चाहते हैं, तो आप Real Estate Business कर सकते हैं या फिर Real Estate का एजेंट के रूप में काम करके अच्छी कमाई का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। Real Estate में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम होता है। सरकार ने भी इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को इस नए बजट सत्र में काफी ज्यादा राहत प्रदान की है।
देखिये दोस्तों, क्या आपको पता हैं, Real Estate के Business का 1 से 2 percent का commission में आप 1 लाख से लेकर 1 करोड तक का मुनाफा कमा सकते हो। इस समय Real Estate का Business online के मार्किट में बहुत ही कम grow किया हैं और इस समय यहाँ पर competition भी कम हैं। आपके लिए यही सही समय हैं, इस Real Estate Business का एप्लीकेशन बनवा कर बिज़नेस करने के लिए। इस बिज़नेस में हमें खुद को बहुत स्मार्ट रखना पड़ेगा। आपके अंदर लोगों का विश्वास जीतने और उन्हें अच्छे से समझाने के लिए समय और अच्छी स्किल का होना बेहद आवश्यक है। हमें इस व्यापार को प्रारंभ करने के लिए थोड़ा ज्यादा समय देना होगा और इस देश में अलग-अलग प्रकार के व्यवसाय को करने के लिए अलग-अलग योग्यताएं चाहिए होती हैं, परंतु एक रियल एस्टेट एजेंट के रूप में काम करने के लिए हमें ज्यादा कुछ विशेष नहीं करना, बस कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान दीजिए और आप बिज़नेस में बहुत अच्छा कर सकते हैं। इतना पढ़ने के बाद आपको बहुत अच्छा से मालूम चल गया होगा, Real Estate Business का एप्लीकेशन बनवाना कितना फायदेमंद हैं।
अब बात करते हैं, Real Estate Business क्या हैं?
देखिये दोस्तों, Real Estate एक ऐसा स्टेट होता है जो किसी भी व्यक्ति को विशेष स्थान या बिल्डिंग विशेष में, वहां का हवाई अधिकार एवं भूमिगत अधिकार प्राप्त कराने में मददगार साबित होता है। अंग्रेजी शब्द Real का अर्थ वास्तविक होता है, इसलिए Real Estate का अनुमान वास्तविक एवं भौतिक सम्पति से भी लग सकता है। इसके अलावा कुछ लोगों का मानना है, “रियल एस्टेट नामक इस शब्द की उत्पति लैटिन के एक शब्द Res से हुई है जिसका अर्थ वस्तुओं से लगाया जाता है।”
देखिये दोस्तों, Real Estate Business को हम साधारण भाषा में कह सकते है, प्लाट बनाने का काम, मकान, दुकान, बिल्डिंग, फ्लैट आदि बनाने का काम एवं बेचने खरीदने का काम करने को ही Real Estate Business कहा जाता है। इसके अलावा हम वर्तमान में रियल एस्टेट को चार भागों में भी विभाजित कर सकते है। जैसे – रेजिडेंशियल, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और भूखंड रियल एस्टेट आदि।
अब बात करते हैं, Real Estate Application के टॉप Five Strategies क्या हैं?
देखिये दोस्तों, अब मैं आपको अपना top five strategies के बारे में बताता हूँ।
1. Be Certain About the Purpose
देखिये दोस्तों, जब भी आप अपना Real Estate के Application को बनवाते हैं, आप इस एप्लीकेशन को ऐसा ui design को बनवाइए और उसका documentation बनवाइए, जिससे की किसी यूजर कोई ज़मीन खरीदने से पहले उस ज़मीन का doucument और उसका proper फोटो और लोकेशन को अच्छा से देख ले।
देखिये दोस्तों, आप अपने एप्लीकेशन में जो भी ज़मीन को sell करने वाले हो, उसका data को proper तरीका से और बिना किसी error का document को रख सकते हैं। इससे आपके और आपके client के बिच में विस्वास बढ़ेगा। जब आपके और आपके कस्टमर के बिच में विस्वास बढ़ेगा, तो आपका property dealing भी बढ़ेगा और आपका मुनाफा भी बढ़ेगा। क्युकी दोस्तों, जब आप ऐसा करते हैं तो आप दोनों का मुनाफा भी होगा, क्युकी ऐसे एप्लीकेशन में local के साथ दूसरे देश के भी client आते हैं।
2. Check Real Estate Design
देखिये दोस्तों, जब भी आप कोई properties को sell करने वाले हैं, आप उस properties को अच्छा से चेक कर ले, यह properties demanding properties हैं की नहीं हैं। और जो properties को आप sell करने वाले हो तो उसका location को देखिये, properties का location कैसा जगह पर हैं। कभी -कभी देखा गया हैं, लोकेशन अच्छा जगह पर नहीं होने के चलते भी properties sell नहीं हो पता हैं।
देखिये दोस्तों, आप अपने एप्लीकेशन में जिस property को sell कर रहे हो, उसका आप एक future building या future design को अपने clients को देखा सकते हो। आप इसका एक help video के रूप में देखा सकते हैं या फिर photo के रूप में भी देखा सकते हो। इससे आपके client को अच्छा से समझा पाएंगे की, अभी आप इस properties को खरीदते हैं तो future आपका bhuilding कैसा दिखेगा। अगर आप अपने एप्लीकेशन में ऐसा करते हैं तो आपका एप्लीकेशन बहुत ही कम समय में ही पॉपुलर हो जायेगा और आपका कमाई जल्दी से सुरु हो जायेगा।
3. Emphasize on Location
देखिये दोस्तों, आप अपने Real Estate के Application में Location को ध्यान में रख के बनवाइए, क्युकी जब कोई यूजर अपने location का pin code को डालकर location search करे तो, उसको आपका location proper तरीका से show हो। अगर कोई यूजर आपके लोकेशन पर आना चाहे तो google map के help से आपके location पर visit कर सके। यानि आप अपने एप्लीकेशन में location filter फीचर्स के साथ बनवा सकते हैं।
देखिये दोस्तों, मान लीजिये आपका properties अलग -अलग लोकेशन पर हैं, कोई भी यूजर कही से search कर के आपके लोकेशन पर आ सकता हैं। आप इस एप्लीकेशन को ऐसे design कराये, जिससे कोई भी यूजर google map के help से आपके location को visit कर सकता हैं और देख सकता हैं।
4. AI-Enables Property View
देखिये दोस्तों, अगर आप एप्लीकेशन में बहुत की कम समय में ज्यादा property को sell करना चाहते हो तो इस features डलवाना नहीं भूले। क्युकी दोस्तों, इस फीचर्स के हेल्प से आप अपने एप्लीकेशन को बहुत ही attractive बना सकते हो, आप सोच रहे होंगे, ये कैसे हो सकता हैं। मैं आपको बता दू, ये कैसे posiblle हो सकता हैं, आप अपने property के हिसाब से उस जगह पर future में कैसा flate या building बना सकते हो, एक 3d view video डाल सकते हैं।
देखिये दोस्तों, इससे आपको फायदा होगा, आपको अपने property के बारे explain करने में बहुत ही आसानी होगा, future में यहाँ पर कैसा bhilding हो सकता हैं और कहा पर सड़क हो सकता हैं। इससे कोई भी 3d view में video को देख सकता हैं।
5. Efficient Monetization Strategies
देखिये दोस्तों, आप अपना एप्लीकेशन को बनवा के पैसा कैसे कमा सकते हैं।
सबसे पहला, आप इसमें कोई कोई property को sell करते हैं, तो property को sell कर के पैसा कमा सकते हैं।
दूसरा, आप अपने लिए एक agent रख सकते हैं जो आपके लिए अलग -अलग property को search करेगा और आपके साथ deal कराएगा।
तीसरा, आप अपने एप्लीकेशन में google adsence से पैसा कमा सकते हैं।
फोर्थ, आप किसी और के property को भी उससे permission लेकर आप अपने एप्लीकेशन में sell करा सकते हैं और उससे commission से पैसा कमा सकते हैं।
अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले।
अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।
अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।
Thank you so much
My Contact No 7821027758