Gmail App से Unwanted Mails को कैसे Automatic Delete कर सकते हैं? 

How to Delete Unwanted Emails from Gmail App? How to delete Unwanted Emails automatically?

Gmail App से Unwanted Mails को कैसे Automatic Delete कर सकते हैं? 

Gmail App से Unwanted Mails को कैसे Automatic Delete कर सकते हैं? 

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website www.meratemplate.com में। आज इस पोस्ट में बात करने वाले है, Gmail के Mails के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, Gmail से Unwanted Mails को अपने आप कैसे Delete कर सकते है? 
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा। 

सबसे पहले बात करते है, Gmail Application के Mails के बारे में। 
देखिये दोस्तों, आज के समय में लगभग हर कोई Smartphone चलाता ही है और जो लोग Smartphone चलाते है, उनके पास Email Account होता ही है। क्युकी आज के समय में बिना Email Account के Smartphone में कुछ कर ही नहीं सकते है। आज के समय में Email Account केवल Smartphone के जरुरी नहीं है, Email Account का काम Office से लेकर Flight Ticket तक जरुरत पड़ता है। Google का Mail App, Gmail App एक Popular Platform है और ज्यादातर लोग इसी Platform का इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको Gmail App से Related एक Trick के बारे में बताने वाला हूँ, जिसके Help से आपके Gmail Account पर आने वाले सभी फालतू के Mails खुद ही Delete हो जायेगा।  

अब बात करते है, Gmail Account पर आने वाले सभी फालतू के Mails खुद ही Delete कैसे हो जायेगा? 
देखिये दोस्तों, अब देखते है, Gmail Account पर आने वाले सभी फालतू के Mails को Automatic कैसे Delete कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले ‘emailstudio.com’ पर जाना होगा और फिर अपने Gmail Account के लिए ‘Email Studio’ को Download करना होगा। इसको Download करने के बाद, निचे बताये गए Steps को Follow कीजिये। 

देखिये दोस्तों, इसके बाद Gmail Account Open करे। वहाँ Right Side में Email Studio का Option दिखाई देगा। इस Option पर Click करें, अपने Gmail Account के Id और Password से Log in करें और फिर drop down menu से ‘email cleanup’ का Option Select करें। यहां ‘add new rule’ पर जाएं और वहां किसी खास E-mail address को Fill करें। जिसका Mails आप अपने Gamil Account पर नहीं देखते हैं। इसे Save करके आप ‘Email Studio’ की मदद से Gmail के फालतू Emails से बच सकते है। उस E-mail address के Mails को हर Week या फिर हर Month Delete करने का Command दे सकते हैं।  

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758