Google Account से Third Party App के Access को कैसे बंद कर सकते हैं?  

Google Safety Tips and Tricks. how can we close the access of Third-Party App from Google Account?

Google Account से Third Party App के Access को कैसे बंद कर सकते हैं?  

Google Account से Third Party App के Access को कैसे बंद कर सकते हैं?  

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website www.meratemplate.com में। आज इस पोस्ट में बात करने वाले है, Google के Safety Tips के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, Google Account से Third Party App को Access लेने से कैसे रोक सकते हैं? 
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा। 

देखिये दोस्तों, आजकल Smartphone का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है। आज के समय में छोटा से लेकर बड़ा काम Smartphone पर हो रहा हैं। हमारे Smartphone में मौजूद App के Help से बहुत से काम करते हैं, जैसे Shopping, Study, Travel. आजकल जितना ज्यादा Smartphone का इस्तेमाल बढ़ रहा हैं, उतना ही ज्यादा धोखाधड़ी के मामला हो रहा हैं। धोखाधड़ी होने का मुख्य कारण हैं, Third Party App के साथ Google Access मिलना। 

सबसे पहले बात करते हैं, Third Party Apps हमारे Phone के Google Account का Access कैसे ले लेते हैं?
देखिये दोस्तों, जब हम सब कोई Mobile App को Smartphone में Install करते हैं तो कुछ गलतिया कर देते हैं, जिसके कारण हमारे Phone के Google Account का Access कैसे ले लेता हैं। आपने देखा होगा, कोई भी App install करने के बाद सीधे Google से Sign up का Option आता है। ऐसे में अपना समय बचाने के चक्कर में हम सीधे Google से ही Sign up कर लेते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके Data की सुरक्षा के लिए सही नहीं है। इससे उस App को आपके Google Account का Access मिल जाता है और Future में आपके साथ Fraud हो भी सकता है। आपके Google Account का जितने कम Third Party Apps को Access होगा, Hackers के द्वारा Attack होने का संभावना उतना ही कम होगा।     

अब बात करते हैं, Google Account से Third Party App के Access को कैसे बंद कर सकते हैं? 
देखिये दोस्तों, Google Account से Third Party App के Access को बंद करने के लिए, निचे बताये गये Steps को Follow करे:-  
- Google Account से Third Party App के Access को हटाने के लिए, सबसे पहले अपने Smartphone के Setting में जाये। Setting में जाने के बाद, Google Account के Option पर Click करें।

- इसके बाद आपको उन सभी Apps के List दिखेगा, जिन पर आपने Google Account से Login किया हैं। अब आप जिस App से Google Access को हटाना चाहते हैं, उस पर Click करें। इसके बाद इस Apps से Google का Access बंद हो जायेगा।  

- इसके अलावा Phone के Security Section से भी Access को बंद कर सकते हैं। इसके लिए Security Section में जाये और Third party app with account access पर Click करें। इसके बाद Manage Third Party App Access के Option से Google Access को बंद कर सकते है। 

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758